Pages

Friday, January 15, 2010

Qualities of a Winner


विश्‍व में तीन तरह के व्‍यक्ति होते हैं . लीडर , संचारक (communicator) एवं आयोजक (organisor) . अगर आप किसी भी व्‍यक्ति के व्‍यक्तित्‍व को ध्‍यान से देखें तो आपको आसानी से पता चल जाएगा कि वह पुरुष या महिला किस श्रेणी में आते हैं और इसका आरंभ आप अपने आप से कर सकते हैं .लीडर वह होता है जो हमेशा नेतृत्व करते हुए कार्य की पहल करता है . वह दूसरे की बजाए हमेशा पहल करने पर विश्‍वास रखता है . वह कार्य आरंभ कर उदाहरण पेश करता है . इनका व्‍यक्तित्‍व प्रभावशाली होता है . वह बिना किसी पूर्वाग्रह के टीम के प्रत्‍येक सदस्‍य से संवाद कायम करता है . वह अपने टीम के सदस्‍यों को कठिन लक्ष्‍यों की प्राप्ति हेतु प्रेरित करता है . वह हमेशा प्रसन्‍न रहता है . वह समूह का सबसे हंसमुख व्‍यक्ति होता है . किसी भी परिस्थिति में वह शांतचित्‍त ही रहता है . उसमें प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपने आपको उसी अनुसार ढ़ालने की क्षमता होती है . दबाव की परिस्थितियों में वह और बेहतर प्रदर्शन करते हैं . वह हर समस्‍या का समाधान ढ़ूढ़ ही लेते हैं . वह असफलता का दायित्‍व स्‍वयं लेते हैं और सफलता का श्रेय टीम के सदस्‍यों को देते हैं . वह अपने अनुयायियों में टीम-भावना एवं सहयोग बनाए रखते हैं . वह एक प्राकृतिक मनोचिकित्‍सक होते हैं है जो अपने टीम के सदस्‍यों की रुचि एवं अरुचि को समझते हैं .संचारक वह होते हैं जिन्‍हें संवाद करना पसंद होता है . आप उन्‍हें अक्‍सर मोबाइल या टेलीफोन पर बातें करते हुए देख सकते हैं . इनमें अद्भुत संपर्क क्षमता होती है . उन्‍हें पता होता है कि कोई भी काम कहां से करवाया जा सकता है . उनका जनसंपर्क बहुत बढ़िया होता है . वह सभी महत्‍वपूर्ण व्‍यक्तियों को व्‍यक्तिगत रूप से जानते हैं . वह उनसे संपर्क बनाए रखते है . वह सरलता से अपनी बात कहना जानते हैं . वह एक अच्‍छे वक्‍ता हो सकते हैं . उन्‍हें अक्‍सर शहर की सभी पार्टियों या कार्यक्रमों में देखा जा सकता है . वह हमेशा मुख्‍य अतिथि के लिए दरवाजा खोलने को तत्‍पर रहते हैं . वह बोले बिना नहीं रह सकते हैं क्‍योंकि वह संचारक होते हैं .आयोजक वह होते हैं जिन्‍हें काम करवाने का तरीका आता है . वह अपने को दिए गए काम के हर विवरण को बारीकी से जानते हैं तथा उसके पीछे के तर्क को भी समझते हैं . उनके पास अपने सहयोगियों को काम समझाने एवं अपने आप को अभिव्‍यक्‍त करने का अनूठा तरीका होता है . वह जनसाधारण एवं कार्य स्‍थल के अनुसार अपने आप को ढाल लेते हैं . वह विनम्र होते हैं तथा काम करवाना जानते हैं . वह विशिष्‍ट सोच वाले होते हैं तथा उन्‍हें वरिष्‍ठों से आदेश लेना अच्‍छा लगता है . वह किसी भी संस्‍था में उत्‍कृष्‍ट अधीनस्‍थ स्‍टाफ की भूमिका निभाते हैं . वह अनुयायी होते हैं तथा अच्‍छे नेतृत्‍व का लाभ उठाते हैं .तो अब आप तीनो प्रकार के व्‍यक्तित्‍व को जान गए हैं तथा अपना स्‍व-मूल्‍यांकन कर सकते हैं . पूर्ण व्‍यक्तित्‍व के लिए व्‍यक्ति विशेष को इन गुणों को जानना चाहिए तथा अन्‍य व्‍यक्तियों के गुणों को अपनाना चाहिए .अत: विजेता बनें .

No comments:

Post a Comment